रायला। भीलवाड़ा से रायला के बीच नेशनल हाईवे के कर्मचारी कुछ खास होटल संचालक व पेट्रोल पंप संचालक से रिश्तेदारी निभाते नजर आ रहे हैं।
आपको बता दे की नेशनल हाईवे की सर्विस रोड के किसी तरफ तारबंदी हुई है तो किसी तरफ कर्मचारियों ने तारबंदी करना उचित नही। लोगों का कहना है कि इस तरह क्यों किया जा रहा है कि एक रोड पर तारबंदी की जाए वहीं दूसरी रोड पर तारबंदी को खोल दी जाए।
आकोशित पेट्रोल पंप संचालक वह होटल मालिकों का कहना है की मिलीभगत के खेल के कारण कई वर्षों से चल रहे व्यापार इस तारबंदी होने के कारण बंद होने की कगार पर है। इसका मुख्य कारण यह है कि हाईवे के यात्री इस तारबंदी के कारण नही आ जा सकते है।
परन्तु भीलवाड़ा अजमेर नेशनल हाइवे पर स्थित श्री राम होटल के बाहर सर्विस रोड होने के बावजूद भी तारबंदी के कट को खोल रखा है। जिसके कारण ओवर ब्रिज से तेज रफ्तार से आने वाले वाहन भी बड़े हादसे को न्योता देते नजर आ रहे हैं।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जनता का लाखो रु खर्च करके सर्विस रोड बनाया है जिसके बावजूद भी होटल के बाहर कट को खोल रखा है जिसके कारण होटल पर ठहराव के लिए ओवरब्रिज से तेज रफ्तार से आने वाले वाहन अचानक ब्रेक लगाते हैं तो हादसा होने का खतरा रहता है। वही दो दिन पहले भी बड़ा हादसा होने से टल गया। फिर भी नेशनल हाईवे इस ओर ध्यान नहीं दे रहा, वही मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि अगर इस कार्रवाई की ओर नेशनल हाईवे ने ध्यान नहीं दिया तो सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को खत लिखकर इस समस्याओं से अवगत कराया जाएगा।